Monday, May 26, 2008

Why Internet is Best for Part Time Earnings ?

हर व्यक्ति चाहता है की उसकी आमदनी बड़े ताकि वह एक बेहतर Life Style जी सके ।
यह तो हर व्यक्ति का सपना है और इसे पूरा करने करने के लिए चाहिए अच्छी आमदनी ।

इंटरनेट ही क्यों ?
इंटरनेट आज सभी की जरुरत है और भविष्य में इसका महत्त्व ऐसे हो जायेगा जैसे हमारे जीवन में बिजली और फ़ोन का है.
- प्रतिदिन लाखों लोग इंटरनेट पर सर्फिंग करतें हैं
- वेबसाइट, ब्लॉग, न्यूज़, ईमेल आदि हमारी जानी पहचानी जगह हैं जो इंटरनेट पर उपलब्ध है।
- इंटरनेट के जरिये हम प्रतिदिन हजारों लाखों लोगों को एक साथ सम्पर्क कर सकते हैं। इसके लिए ,
स्टाफ, मशीनरी आदि पर भी खर्च नही करना पड़ता है।

इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए ?
इसके लिए निम्न स्टेप की जरुरत होती है।
1. एक डोमेन (Domain) और वेब स्पस (web space)
जैसे www.Earn365days.blogspot.com के नाम को डोमेन कहा जाता है, और जो मैटर, फोटो आदि हम डिजाईन कर के दिखाना चाहते हैं उसे वेब स्पस लेकर होस्ट या अपलोड करते हैं इस प्रकार से website बनती है।

2. मैटर जो आपकी वेबसाइट पर होगा वेह रोचक हो, किसी बात की जानकारी देता हो।

इन सब को करने के बाद आप आपनी वेबसाइट पर advertisement से ही बहुत कमा सकते हैं
इन सबको शुरू करने के लिए आपको डोमेन और स्पस लेने होगा।