Thursday, February 13, 2014

Earn Money online, by Internet

How to Earn Money Online, Income by Internet

Learn to make website, blog in hindi

आज हर किसी को ज्यादा पैसा चाहिए और इसके लिए, हर बन्दा हाथ पैर मारता रहता है

- कोई अपना व्यापार बढ़ाना चाहता है

- तो कोई नौकरी में ज्यादा ओवरटाइम करके ज्यादा पैसा कमाने कि कोशिश में लगा है

इंटरनेट (internet ) एक ऐसी उम्मीद है जिसमें लोग जानना चाहते हैं कि क्या वास्तव में इससे उम्मीद से ज्यादा पैसे कमाये जा सकते हैं यदि हाँ तो कैसे।

ये बात सही है कि कोई भी इंटरनेट से कमाई कर सकता है, जाने क्यों

जहाँ पर ज्यादा पब्लिक होती है वहाँ सेल भी ज्यादा होती है
जैसे मेला- एक्सिबिशन वहाँ पर पब्लिक को आकर्षित करने के लिए झूले लगाय जाते हैं स्टाल लगाये जाते हैं  फ्री या डिस्काउंटेड ऑफर दी जाती हैं

और तो और टीवी का उदाहरण लें,  आपको फ्री में अट्रैक्टिवे प्रोग्राम दिखाए जाते है वो भी दिन रात और बदले में उन्हें advt मिलते है बड़ी बड़ी कंपनी ज्यादा पैसे देकर इन प्रोग्राम में अपना ad देना चाहती हैं जिससे उनका प्रोडक्ट ज्यादा लोगो द्वारा देखा जाये और उनकी सेल बढे.

पर न तो आप किसी मेले में अपना स्टाल लगाना  चाहेंगे, क्योंकि वहाँ  पैसे खर्च होतें है सामान लगाना होता है और सेल मन मुताबिक होगी कि नहीं ये रिस्क तो है ही

और नहीं टीवी पर कोई प्रोग्राम बना सकते हैं क्योंकि यहाँ तो उससे भी ज्यादा खर्च होगा

हम सभी तो ऐसी कमाई करना चाहते हैं जो रिस्क फ्री हो - और कमाई भी अच्छी हो

तो अब जाने कि क्या करना है

और आपको जरूरत है सिर्फ एक वेबसाइट या ब्लॉग की और ये फ्री में मिलती हैं
गूगल कि blogger.com और wordpress.com ये दोनों बहुत पॉपुलर और स्थापित compnies हैं जो फ्री में ये सुविधा देती हैं

ब्लॉग या वेबसाइट फ्री में कैसे बनाये इसकी जानकारी आप  नीचे  दिए विडियो में सीख सकतें हैं



https://www.youtube.com/watch?v=nf_J9GTFNwo

regards
Sanjay Makar
09311226033

How to do Printing Business in india

DTP  and Designing Work- काम करने का पक्का तरीका

your DTP and Designing work





आपके दिन कि शुरुआत -

१- आपने कस्टमर से काम समझा

२- अपने कारीगर को कहा, कि इस कस्टमर का काम, आज शाम को देना है

३- आप मार्किट निकल गए, अन्य काम करने के लिए

४- शाम को कस्टमर का फ़ोन आता है - मेरा प्रिंटिंग का सामान दे दो

तब आप - अपने कारीगर को पूछते हो - इस कस्टमर के काम का क्या हुआ 

और कारीगर बताता है -  काम नहीं हुआ क्योंकि 

१- पेपर नहीं आया था   या 

२- प्रिंटिंग इंक ख़तम हो गयी थी  या 

३- गलत सामान पर छप  गया  

अब  आप परेशान - इधर कस्टमर नाराज - उधर आपकी कारीगर से तू- तू- मैं-मैं  - 

और कमाई  बाबाजी का ठुल्लु
पर अब से ये नहीं होगा ! अगर आप इन बातों का ध्यान रखें 

1-  पक्की बात करना - confirmation 
यानि की ऐसा न हो जिससे आप बात करें - उसका ध्यान आप पर हो ही नहीं -
                                              आप अपनी बात कह कर चले जाएँ और बात किसी ने सुनी ही ना हो 

   - अपने कारीगर या किसी से  भी जब बात करें - आमने सामने होकर बात करें - और पूछे उसने क्या समझा

जैसे मोबाइल पर किसी को नंबर देते हैं और देने के बाद पूछते हैं कि क्या नंबर लिखा है - वास्तव में यही पक्की बात है
अगर आप ऐसे करतें हैं तो काम पक्का होगा और नुकसान बिलकुल भी नहीं  - 

     -  जितना हो सके लिख कर - या लिस्ट बना कर काम करें - और कारीगर के सामने रखें
     - हो सके तो बोर्ड दिवार पर लगाएं 

  
    -   अपने स्टाफ को या कारीगर को साफ़-साफ़ कह दें - किसी भी वजह से काम रुके -
         आपको फ़ोन करके उसी समय बताया जाये न कि शाम को पूछने पर 

   
कस्टमर को सही समय दें 
       - ऐसे ही न कहें - शाम को हो जायेगा - कल ले लेना - जब भी कोई टाइम दें - उसे पहले कैलकुलेट करें - 
           जैसे छापना - बाइंडिंग करना - जॉब सूखना -आदि सोच विचार करने के बाद -
                                                                                                    डिलीवरी का टाइम कस्टमर को दें 

      - कस्टमर को जरूर कहें कि अपने मैटर को अच्छी तरह चेक कर लें - कहीं कोई गलती न रह जाये 
     - अगर आप बार बार ऊपर कही बातें कहते रहते हो तो कस्टमर भी - आपको बाद में परेशान नहीं करेगा 
     - कस्टमर से प्रूफ पर साइन करवा कर - जॉब छपने को दें

    - अगर किसी वजह से - आप टाइम पर काम नहीं दे पाएंगे -
                                          तो तुरंत कस्टमर को फ़ोन करें और बताएं  कि अब नया समय क्या होगा

    -  इस तरह कस्टमर नाराज नहीं होता बल्कि आपका साथ देता है 

 ( अगर आप ऐसा नहीं करते तो क्या होगा - कस्टमर आपको फ़ोन करेगा - आप आना कानी करेंगे - फ़ोन नहीं उठाएंगे -

किसी और को फ़ोन देकर झूठ बुलवायंगे - ये सभी बातें कस्टमर को परेशान करेंगी , और आप पर कस्टमर का भरोसा तोड़ेंगी )
       
ऊपर लिखी बातों पर अगर आप अमल करते है तो यकीन माने - कस्टमर आप पर ज्यादा भरोसा करेगा 
खुद आपको भी अपने पर विश्वास बढ़ेगा - और आपका व्यापार भी बढ़ेगा


Coreldraw  के साथ ग्राफ़िक डिज़ाइन  सीखें और अपनी इनकम बढ़ाएं देखें